Friday, 3 November 2017

2022 तक गल्फ हो जाएगा बंद , सऊदी अरब दुबई क़तर और बहरीन जैसे देशो में नौकरी खत्म

हेल्लो दोस्तों , आप देख रहे है स्टार गुरु  दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी न्यूज़ बताने वाले है जिसको सुनकर आपके होस उड़ सकते है  , आप चौक सकते है  , दोस्तों दो हजार बाइस तक गल्फ बंद होने वाला है गल्फ की नौकरी ब्नद होने वाली है जी हां दोस्तों आपने सही सुना , दो हजार बाइस , गल्फ में कमाने वालो के लिए आखिर है गल्फ में सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा भारतीयों को नौकरी देने वाला देश सऊदी अरब है मगर अभी के हालात यह है की सऊदी अरब में काम कर रहे हैं पेंतीस लाख से अधिक भारतीयों की नौकरी संकट में है. वहां की सरकार ने नई स्कीम लॉन्च की है, जिसके तहत प्रवासियों यानी  खर्जियो के लिए वीजा नियम सख्‍त किए जा रहे हैं और अपने नागरिकों को जॉब में प्राथमिकता दी जा रही है अब हर जगह हर काम में सऊदी अरब के नागरिक को बिठाया जा रहा है चाहे वो मोबाइल शॉप्स हो या कोई बड़ा मॉल , और तो और दोस्तों हाल ही में सऊदी अरब ने एक ऐसा नियम बनाया है जिसके तहत ऑफिस में केवल सऊदी नागरिक ही काम कर सकता है  , बाहर का आदमी चाहे वो कितनी भी बड़ी पोस्ट पर हो धुप में ही काम करेगा ,
तेल पर आधारित सऊदी अरब की इकोनॉमी तेल के दाम कम होने से कुछ सालों से भारी संकट से गुजर रहा है सऊदी अरब में कंपनियां बंद हो रही है सऊदी अरब में काम कर रहे कामगारों को कई कई महीनो से सेल्लेरी नहीं मिल रही है और सरकार को भी अपने खर्च करने पड़ रहे हैं. वहां जॉब की स्थिति भी लगातार खराब होती जा रही है. अपने नागरिकों के असंतोष को देखते हुए सऊदी अरब की सरकार ने नौकरी देने के मामले में सऊदी नागरिक को फर्स्‍ट पॉलिसी देनी पड़ रही है.

अब बात करते है क़तर की
दोस्तों इन सब के अलावा गल्फ में अंदरूनी खींचातानी भी चल रही है दुबई. सऊदी अरब, बहरीन, मिस्र और संयुक्त अरब अमीरात ने  कतर के साथ राजनयिक और वयापारिक संबंध तोड़ दिए हैं. इन देशों ने कतर पर आतंकवाद को सहयोग देने और उनके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए संबंध तोड़े हैं जिससे क़तर एकेला पड़ गया है

दोस्तों अब बात करते है दुबई की
दोस्तों सऊदी अरब की खराब स्थति का असर दुबई पर भी पड़ा है दुबई और सऊदी अरब के बहुत सारे काम आपस में जुड़े हुवे थे मगर सऊदी अरब के खराब हालात की वजह से दुबई पर भी काफी असर पड़ा है वहा की कंपनियों में भी कामगार परेशान होने लगे हो , दोस्तों दुबई क़तर ही नहीं पुरे गल्फ में असर पड़ा है और सबसे ज्यादा असर पड़ा है कंस्ट्रक्शन और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर्स में और दोस्तों हम आपको बता देते है की इसी सेक्टर में भारतीय मजदूर सबसे ज्यादा भरे पड़े हैं जिनको इस बात से बड़ा झटका लगने वाला है.

गल्फ में काम करने वालो भारतीयों में सबसे ज्यादा राजस्थान उत्तर प्रदेश, प. बंगाल, बिहार और केरल से है दोस्तों सूत्रों के हवाले से पता चला है की गल्फ के देशो ने एक गुप्त मीटिंग की है जिसमे ये निर्णय लिया गया है की अपने नागरिको को आगे लाया जाए और दूसरे देशो से आने वालो पर रोक लगाई जाए
दोस्तों अब भारतीय सरकार को भी अपने नागरिको के बारे में सोचना चाहिए और उन्हें भारत में ही नौकरी पेशा देने की सोचनी चाहिए , दोस्तों अगर गल्फ में ऐसा ही चलता रहा तो सच में दो हजार बाइस तक गल्फ खत्म हो जाएगा , दोस्तों जानकारी अच्छी लगे तो  लाइक जरूर करना और चैनल सब्सक्राइब करना ना भूलना ,  आपका धन्यवाद 

No comments:

Post a Comment